scriptनाटक के जरिए सामाजिक व्यवस्था पर किया कटाक्ष | Dissent on social system through drama | Patrika News

नाटक के जरिए सामाजिक व्यवस्था पर किया कटाक्ष

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2020 02:02:54 pm

Submitted by:

Anurag Trivedi

रवीन्द्र मंच पर नाटक ‘…उर्फ अलादाद खां’ का मंचन

नाटक के जरिए सामाजिक व्यवस्था पर किया कटाक्ष

नाटक के जरिए सामाजिक व्यवस्था पर किया कटाक्ष

जयपुर. सोशल अवेयरनेस वॉयस ऑफ ईच सोसायटी व नोबल एक्टिविटीज एंड सोशल अवेयरनेस जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में हास्य नाटक ‘एक था gadha उर्फ अलादाद खां’ की प्रस्तुति हुई। रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में शरद जोशी के लिखे इस नाटक का निर्देशन दीपक गुप्ता ने किया। शरद जोशी ने अपने नाटक में स्पष्ट करने की कोशिश किया है, किस प्रकार राजनीतिक पक्ष अपने स्वार्थ के लिए सामान्य जनता को मूर्ख बनाए रखते हैं। इसी राजनीतिक परिवेश के कारण देश में घट रही मूल्यहीन त्रासदी को नाटक में दर्शाया गया। यह नाटक उस समय लिखा गया था, जब देश में आपातकाल के कारण जनसाधारण शोषित था। राजनीतिक पक्ष की ओर से अमन व शान्ति की बात की जाती है, लेकिन अंदर ही अंदर आम जनता अलादाद खां की तरह दुखी है। नाटक में कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से जमकर तालियां बटोरी। नाटक में विनोद भट्ट, अन्नपुर्णा शर्मा, राजन पुरी ने अभिनय किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो