scriptवर्चुअल वैश्विक ध्यान महोत्सव एकम का समापन | Ekam World Peace Festival 2021 concludes | Patrika News
पत्रिका प्लस

वर्चुअल वैश्विक ध्यान महोत्सव एकम का समापन

100 से अधिक देशों के 20 मिलियन लोग ने लिया हिस्सा

जयपुरSep 27, 2021 / 11:02 pm

Anurag Trivedi

वर्चुअल वैश्विक ध्यान महोत्सव एकम का समापन

वर्चुअल वैश्विक ध्यान महोत्सव एकम का समापन

जयपुर. ध्यान कार्यक्रम ‘एकम विश्व शांति महोत्सव 2021’ में 100 देशों के करीब 20 मिलियन प्रतिभागी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व शांति, एकजुटता था जिसके लिए दुनिया भर के 43 शहरों में आधिकारिक तौर पर एकम विश्व शांति महोत्सव शुरू किया गया। इस कार्यक्रम को हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़, स्पेनिश, इतालवी, रूसी, जर्मन, स्वीडिश, चीनी और कोरियाई सहित 19 अलग-अलग भाषाओं में एकम के यूटूब चैनल से प्रसारित किया गया।
इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रसिद्ध लेखक, एपिजेनेटिक्स क्वांटम भौतिकी और तंत्रिका विज्ञान के शोधकर्ता डॉ. जो डिस्पेंज़ा, ईरानी मूल की न्यूजीलैंड की राजनीतिज्ञ, न्यूजीलैंड की संसद के लिए चुनी जाने वाली पहली शरणार्थी गोलरिज़ घरमन और आत्मनिर्भर ग्रह बनाने वाले वैश्विक गठबंधन के महासचिव महामहिम सत्य एस त्रिपाठी के साथ और कई अन्य विश्व नेता मुख्य अतिथियों के रूप में शामिल हुए। प्रबुद्ध संतों प्रीथा और कृष्ण द्वारा परिकल्पित तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत एकम मुख्यालय, चित्तूर आंध्रप्रदेश में “पीस फॉर हीलिंग इकोनॉमिक अनरेस्ट” ध्यान के साथ हुई। इस दिन दुनिया भर में महामारी से उत्पन्न आर्थिक असमानता और पीड़ा को कम करने पर ध्यानको केंद्रित किया गया था। विश्व शांति महोत्सव का आयोजन ध्यान के माध्यम से घृणा और विभाजन को समाप्त करने पर केंद्रित था। कार्यक्रम का शीर्षक ‘पीस फॉर हीलिंग डिवीजन’ था। यह सत्र एकम के एक दर्शन हम सभी ग्रह निवासियों के लिए “सभी के लिए शांति”लाने पर आधारित था।

Home / Patrika plus / वर्चुअल वैश्विक ध्यान महोत्सव एकम का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो