परम्परागत राजस्थानी धुन के साथ नए शब्द और म्यूजिक संयोजन से बना 'गोरिया'
डॉ. गौरव और दीपशिखा जैन के सॉन्ग को मोहनवीणा वादक पं. विश्वमोहन भट्ट और राजीव अरोड़ा ने किया लॉन्च

जयपुर. शहर के युवा सिंगर डॉ. गौरव जैन और दीपशिखा जैन की आवाज से सजा राजस्थानी विडियो सॉन्ग 'गोरिया' की लॉन्चिंग मंगलवार को गोपालपुरा रोड स्थित एक होटल में हुई। कार्यक्रम में मोहनवीणा वादक पं. विश्वमोहन भट्ट और राजीव अरोड़ा ने इस गाने को यूट्यूब पर लॉन्च किया। इस गाने को रजनीश जयपुरी ने लिखा है और म्यूजिक रैपरिया बालम ने दिया है। सॉन्ग में रोमांस को अलग अंदाज में जोड़ा गया है। यह गाना हनी शर्मा और कशिश भाटिया पर फिल्माया गया है। गाने की कहानी में फौजी नायक और नायिका के प्रेम के साथ उनके देश के प्रति सम्मान और जज्बे को दिखाया गया है। जब नायक नवविवाहिता को छोड़कर देशसेवा के लिए निकलता है, इसे कहानी का थीम बनाया गया है। इस मौके पर गायक गौरव जैन ने बताया कि पुराने राजस्थानी सुर और नए बोल से गीत को तैयार किया गया है। हमने परम्परागत राजस्थानी धुन में नए शब्द और आधुनिक संगीत संयोजन के साथ यह गाना बनाया है।
राजस्थानी संगीत की महक
पं. विश्वमोहन भट्ट ने कहा की गौरव और दीपशिखा जैन का यह संगीतमय प्रयास देश-विदेश के युवाओं को आकर्षित करेगा। यह गाना राजस्थानी संगीत की महक को बिखेरने वाला है। राजीव अरोड़ा ने बताया की राजस्थान का समृद्ध लोक-संगीत ऐसे मधुर गीतों और वीडियो के माध्यम से आज के युवाओं को जोडऩे में कामयाब हो रहा है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Patrika plus News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi