पत्रिका प्लस

जयपुर के फिल्ममेकर यशवद्र्धन को यूके एशियन फिल्म फेस्ट में मिला अवॉर्ड

बेस्ट शॉर्ट फिल्म का मिला अवॉर्ड, पांच अप्रेल को ऑनलाइन होगी स्क्रीनिंग

Apr 01, 2020 / 06:49 pm

Anurag Trivedi

जयपुर के फिल्ममेकर यशवद्र्धन को यूके एशियन फिल्म फेस्ट में मिला अवॉर्ड

जयपुर. शहर के युवा फिल्ममेकर यशवद्र्धन गोस्वामी ने अपनी निर्देशकीय श्रेष्ठता जारी रखते हुए लंदन में आयोजित यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यशवद्र्धन की फिलम ‘हे रामÓ को शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आयोजकों ने मेल पर यह सूचना भेजी है। यह फिल्म लंदन के रीजेंट स्ट्रीट सिनेमाहॉल में दिखाई जानी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब इसे पांच अप्रेल को ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा। यशवद्र्धन निर्देशन और लेखन के लिए मामी सहित कई फेस्टिवल में अवॉर्ड जीत चुके हैं। यशवद्र्धन अभी जयपुर में ही एक नेशनल चैनल के लिए सोशल कैम्पेन लिख रहे हैं, जो रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और साउथ के एक्टर्स पर फिल्माए जाएंगे। यश इनदिनों स्टार टीवी पर बतौर एसोसिएट क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में जुड़ हुए हैं। उन्होंने बताया कि ‘हेरामÓ में मुख्य भूमिका में निशिकांत दीक्षित है।

Home / Patrika plus / जयपुर के फिल्ममेकर यशवद्र्धन को यूके एशियन फिल्म फेस्ट में मिला अवॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.