जयपुर की बहन ने रखा मान...
जयपुरPublished: Sep 22, 2022 03:20:47 pm
कनाडा के कैलगरी में रात को ऐसा दिखता है ‘जयपुर ब्रिज’


जयपुर की बहन ने रखा मान...
जयपुर. कनाडा की कैलगरी में भी जयपुर ब्रिज है, ये ब्रिज रात को बेहद खूबसूरत नजर आता है। बीते दो महीने पहले ही इस ब्रिज को शुरू किया है, उससे पहले करीब दो साल इसका रिनोवेशन कार्य चल रहा था। कैलगरी में जयपुर ब्रिज कई सालों से हैं, लेकिन रिनोवेशन के बाद इसका स्वरूप ही बदल गया है। स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में इसे देखने के लिए आते हैं। अब आपके मन में ये सवाल आया होगा कि कैलगरी में ब्रिज का नाम जयपुर क्यों हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैलगिरी जयपुर की सिस्टर सिटी है और यह रिश्ता दशकों पुराना है और आज ब्रिज की सुन्दरता को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कैलगरी में जयपुर के नाम को पहचान मिल रही है।