scriptलॉकडाउन में नया सीखने का मिला मौका | lockdown daily series | Patrika News

लॉकडाउन में नया सीखने का मिला मौका

locationजयपुरPublished: May 30, 2020 09:54:02 pm

Submitted by:

Jaya Sharma

बच्चों के साथ बिताया टाइमकुकिंग स्किल्स भी बढ़ाई

अक्सर ऑफिस के काम के चलते बच्चों को उतना टाइम नहीं दे पाते, जितना उन्हें देना चाहिए।

लॉकडाउन में नया सीखने का मिला मौका

जयपुर. अक्सर ऑफिस के काम के चलते बच्चों को उतना टाइम नहीं दे पाते, जितना उन्हें देना चाहिए। लॉकडाउन में मैंने बच्चों को घर के छोटे-छोटे काम सिखाए। उन्हें खुद की ग्रूमिंग करना सिखाया। साथ ही वार्डरोब की सफाई से लेकर चीजों को संभालना सिखाया। यह कहना है फोर्टी वीमन विंग की अध्यक्ष नेहा गुप्ता का। उन्होंने बताया कि इस बात पर कभी ध्यान ही नहीं दिया कि बच्चों को छोटी-छोटी चीजें ही नहीं आती। लॉकडाउन में कुछ ऑनलाइन कोर्स भी किए। इस बीच घर के गार्डन को संभालने का भी मौका मिला। वहीं मुझमें सोशल मीडिया की समझ बढ़ी।
वेबिनार्स करवाएं
फोर्टी के बैनर तले हमने लॉकडाउन की शुरुआत में ही वेबिनार्स करवाने शुरू कर दिए थे। अभी तक करीब 10 वेबिनार्स करवा चुके हैं, उन समय यह बिल्कुल नया एक्सपेरिमेंट लग रहा था, लेकिन अब ये बेहद नॉर्मल लगने लगा है। वाकई में खुद को बहुत ज्यादा एक्सप्लोर किया है। कुकिंग स्किल्स भी बढ़ी है और आध्यत्म के साथ जुड़ाव भी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो