scriptलॉकडाउन डायरी के पन्नों पर सहेज रहे हैं प्रकृति का साथ | Lockdown Diary Series | Patrika News

लॉकडाउन डायरी के पन्नों पर सहेज रहे हैं प्रकृति का साथ

locationजयपुरPublished: Apr 28, 2020 09:14:26 am

Submitted by:

Jaya Sharma

सुबह और शाम करते हैं गार्डनिंग परिवार को दे रहे हैं समय

प्रकृति का साथ जिन्दगी से न सिर्फ नेगेटिविटी दूर करता है, बल्कि स्वस्थ भी बनाएं रखता है

लॉकडाउन डायरी के पन्नों पर सहेज रहे हैं प्रकृति का साथ

जयपुर. लॉकडाउन के बीच महात्मा ज्योतिराव फूले यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार अपनी दिनचर्या में गार्डनिंग के लिए समय निकाल रहे हैं। वे कहते हैं प्रकृति का साथ जिन्दगी से न सिर्फ नेगेटिविटी दूर करता है, बल्कि स्वस्थ भी बनाएं रखता है। मैं सुबह और शाम रोजाना एक-एक घंटे गार्डनिंग करता हूं, जिससे मुझे ताजगी मिलती है। लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ रणथम्भौर के नजदीक स्थित यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में हूं, यहां प्रकृति की अलोकिक सुन्दरता है। सुबह के समय वॉक करता हूं। हजारों साल पहले आयुर्वेद पर वागभट्ट जी के लिखे गं्रथों को पढ़ रहा हूं। हालांकि डेली रूटीन में इसीलिए इतना अंतर नहीं आया है, क्योंकि यूनिवर्सिटी और सामाजिक सरोकार अभियान से जुड़ा कार्य चल रहा है।
हैल्दी लाइफ स्टाइल करते हैं फॉलो
कोरोना वायरस को हेल्दी लाइफ स्टाइल के जरिए हराया जा सकता है। मैं हमेशा से ही हैल्दी रूटीन को फॉलो करता हूं। सूर्योदय से पहले उठकर गर्म पानी पीता हूं, जिससे लंग्स मजबूत बने रहते हैं, उसके बाद वॉक और हेल्दी नाश्ता लेता हूं। दोपहर तीन बजे बाद दही नहीं खाता और ६ बजे ही डिनर कर लेता हूं। मुझे लगता है कि आपका अच्छा खान-पान और रहन-सहन हर तरह के वायरस से बचा कर रख सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो