पत्रिका प्लस

वर्किंग वीमन के लिए बिग हॉलिडे हो गया लॉकडाउन

– घर संभालने का मिला पूरा मौका- कुकिंग स्किल्स को भी किया एक्सप्लोर

जयपुरMay 31, 2020 / 11:41 pm

Jaya Sharma

वर्किंग वीमन के लिए बिग हॉलिडे हो गया लॉकडाउन

जयपुर. वर्किंग वीमन के लिए घर को संभालना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि घर में ऐसे बहुत से काम होते हैं, जिन्हें आप जॉब के कारण आप १०० प्रतिशत नहीं दे पाते। जैसे घर की सफाई और रखरखाव, सुबह 9 बजे मैं ऑफिस चली जाती थी, ऐसे में सरवेंट्स ही साफ-सफाई करते थे। लेकिन लॉकडाउन में मैंने घर की दिपावली से भी अच्छी सफाई की है। यह कहना है एंटरप्रिन्योर अल्का बत्रा का। वे बताती हैं कि वैसे तो मेरी बेटी मुंबई में जॉब करती हैं, लेकिन ये अपॉर्चुनेटी की तरह था कि वह लॉकडाउन से पहले जयपुर में थी और हमें उसके साथ रहने का मौका मिला। इस दौरान हमने बहुत सारी ऐसी डिशेज बनाई, जो पहले कभी नहीं बनाई थी। ऐसे में वर्किंग लेडीज के लिए ये लॉकडाउन लॉन्ग हॉलिडे बन गया। वहीं, हम वर्चुअल वल्र्ड को ज्यादा अच्छे से समझने लग गए। ऑनलाइन मीटिंग्स की समझ भी बड़ी।
गेम्स पर किया फोकस
मैं एक खिलाड़ी हूं, ऐसे में लॉकडाउन में फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दिया। सुबह के समय जमकर एक्सरसाइज की और शाम को बैडमिंटन खेला। इस दौरान खुद को काफी अच्छा लगा। हर तरफ प्योरिटी नजर आई। शुद्ध खाना और शुद्ध हवा के साथ-साथ रिश्तों में भी लॉकडाउन प्योरिटी लेकर आया। इसी सोच के साथ हम लॉकडाउन में पॉजिटिव रहे। ऑफिस का काम भी थोड़ा बहुत ऑनलाइन चलता रहा।

Home / Patrika plus / वर्किंग वीमन के लिए बिग हॉलिडे हो गया लॉकडाउन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.