पत्रिका प्लस

पोयम्स लिख रहा हूं और पुराने सॉन्ग्स सुनता हूं

फैमिली के साथ बिता रहा हूं क्वालिटी टाइम

जयपुरMay 31, 2020 / 11:55 pm

Jaya Sharma

पोयम्स लिख रहा हूं और पुराने सॉन्ग्स सुनता हूं

जयपुर. मेरी शादी को 30 साल हो गए हैं, वाइफ भी डॉक्टर है। अक्सर उनके और मेरे ड्यूटी टाइम अलग ही रहते हैं। ऐसे में हम हमेशा से ही आइस-पाइस खेलते रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन ने हम दोनों को ही फैमिली के साथ टाइम बिताने का मौका दिया है। वाइफ के साथ सुबह की चाय पी रहा हूं। यह कहना है श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. नलिन जोशी का। डॉ. नलिन बताते हैं कि जैसे गर्मियों की छुट्टियों में बच्चा अपने मन की निकालता है, वैसा ही अहसास मुझे लॉकडाउन के दौरान हो रहा है। मैं लॉकडाउन में फैमिली के साथ गेम्स खेल रहा हूं, मूवी देख रहा हूं। खासकर मुझे बचपन से ही लिखने का शौक रहा है, जो अभी पूरा हो रहा है। मैं हर दिन पोयम लिखता हूं और कोविड पर एक किताब भी लिख रहा हूं। पहले लिखने का समय नहीं मिल पा रहा था। हॉस्पिटल में कोरोना पैशेंट्स को भी संभाल रहे हैं।
म्यूजिक सुनना और गाना, दोनों पसंद
मुझे म्यूजिक सुनना और गाना, दोनों पसंद है। इन दिनों म्यूजिक के साथ भी रिश्ता निभाया है। पुराने सॉन्ग्स सुने हैं और खुद भी सिंगिंग की है। मैं लोगों को यहीं कहना चाहूंगा कि सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें। सिर्फ एक व्यक्ति ही घर से बाहर निकलें। इन दिनों ट्रेफिक कम है, तो सड़क पर चलते हुए सावधानी रखें, तेज वाहन ना चलाएं। हमेशा मास्क लगाकर रखें।

Home / Patrika plus / पोयम्स लिख रहा हूं और पुराने सॉन्ग्स सुनता हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.