scriptलॉकडाउन ने लोगों को फैमिली की वैल्यू समझाई | Lockdown Diary Series | Patrika News

लॉकडाउन ने लोगों को फैमिली की वैल्यू समझाई

locationजयपुरPublished: Jun 01, 2020 12:01:25 am

Submitted by:

Jaya Sharma

ऑनलाइन कोर्सेस भी किए

लॉकडाउन में फैमिली के साथ शाम की चाय का आनन्द लिया

लॉकडाउन ने लोगों को फैमिली की वैल्यू समझाई

जयपुर. लॉकडाउन से कुछ सकारात्मकता तो जरूर देखने को मिली है, लोगों को फैमिली वैल्यू समझ आने लगे हैं। मैंने भी अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताया है। बच्चों के साथ खूब खेला हूं, जमकर एक्सरसाइज की है। यह कहना है द वॉच फैक्ट्री के डायरेक्टर लितेश चंदनानी का। वे बताते हैं कि लॉकडाउन में मैंने कुकिंग में भी हाथ आजमाया। पिजा, मोमोज से लेकर होममेड ब्रेड और केक्स भी तैयार किए। पहले मैं अक्सर सुबह ११ बजे से रात ११ बजे तक ऑफिस ही रहता था। ऐसे में लंच और शाम की चाय भी बाहर ही होती थी, लेकिन लॉकडाउन में फैमिली के साथ शाम की चाय का आनन्द लिया। कुछ नई वेबसीरीज और मूवीज भी देखी। वहीं मार्केटिंग के जुड़े ऑनलाइन कोर्स भी किए।
प्रकृति से जुड़ाव
लॉकडाउन में नेचर के साथ जुड़ाव का भी मौका मिला। घर के गार्डन को संभाला। मुझे लगता है कि लॉकडाउन से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि फैमिली के लिए ज्यादा से ज्यादा टाइम निकालें और पर्यावरण को शुद्ध बनाएं रखे। मुझे लगता है कि कोरोना काल ने लोगों की हैबिट्स में काफी चेंज ला दिए हैं। लोग हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सजग हो रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो