scriptLom harsh psycho-thriller web series Mintoo ready | लोम हर्ष की साइको-थ्रिलर वेब सीरीज मिंटो बनकर तैयार | Patrika News

लोम हर्ष की साइको-थ्रिलर वेब सीरीज मिंटो बनकर तैयार

locationजयपुरPublished: Oct 07, 2022 06:40:31 pm

Submitted by:

Anurag Trivedi

शहर के लोम हर्ष ने किया है निर्देशन, जयपुर में हुई शूटिंग

लोम की साइको-थ्रिलर वेब सीरीज मिंटो बनकर तैयार
लोम की साइको-थ्रिलर वेब सीरीज मिंटो बनकर तैयार
जयपुर. ये है इंडिया फिल्म के डायरेक्टर लोम हर्ष की नई वेब सीरीज मिंटो बनकर तैयार है। मिंटो वेब सीरीज के इस पहले सीजन में पांच एपिसोड्स है, ये पांचों एपीसोड अलग-अलग थीम पर बने है। लोम ने बताया कि मिंटो 100 मिनट की एक बेहतरीन साइको-थ्रिलर वेब सीरीज है, जो समाज में महिलाओं के प्रति संकीर्ण सोच रखने वालों के लिए एक ज़ोरदार तमाचा है। इसमें मुख्य अभिनय बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मि मिश्रा ने किया है। रश्मि इससे पहले मजाज ए इश्क और नॉटी गैंग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। रश्मि मिश्रा अब मिंटो के जरिए ओटीटी पर डेब्यू कर रही है। इसमें हर्षित माथुर, शिवम गौर, मानसी मेहता, संजीव जोशी सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.