लोम हर्ष को बुक अ मैन विद व्हाइट कोट के लिए मिला अवॉर्ड
जयपुरPublished: Nov 02, 2022 01:34:23 pm
- एनई8एक्स के लिटरेचर फेस्टिवल में नॉमिनेट हुई बुक


,,लोम हर्ष को बुक अ मैन विद व्हाइट कोट के लिए मिला अवॉर्ड
जयपुर. बॉलीवुड फिल्म मेकर लोम हर्ष की हाल ही में आई बुक अ मैन विद व्हाइट कोट के लिए 2022 का इंस्पायरिंग इंडियन अवाॅर्ड मिला है। इसी के साथ-साथ उनकी यह बुक एनई8एक्स के लिटरेचर फेस्टिवल में नॉमिनेट भी हुई है। लोम हर्ष ने यह बुक अ मैन विद व्हाइट कोट दुनियाभर के डॉक्टर्स को डेडिकेट की है। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक डॉ. सुनील कुमार गरसा और कई अन्य डॉक्टरों की यात्रा पर आधारित है, जो मानवता की खातिर अपने व्यक्तिगत हितों का बलिदान करने को तैयार हैं। डॉ. सुनील कुमार ने 1994 में अपनी यात्रा शुरू की। उन्होंने जयपुर, राजस्थान में एसएमएस मेडिकल से एमबीबीएस किया था। ड्यूटी शुरू होते ही डॉ. सुनील कुमार गरसा ने 3500 से अधिक सफल हृदय प्रक्रियाएं की। अपनी यात्रा में अब तक ये आंकड़े अपने आप में एक उपलब्धि हैं।
छोटे से गांव से शुरू हुआ सफर