कई सेक्टर्स में छुपा टैलेंट निकालकर सामने ला रहे मृणाल किशोर
जयपुरPublished: Jun 23, 2021 06:57:58 pm
— बिहार का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम वसंत उत्सव का भी करते हैं आयोजन
जयपुर. मध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर और भीड से हटकर काम करने की चाह ने आज मृणाल किशोर को अच्छे मुकाम पर खड़ा किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में छुपे टैलेंट को खोजकर उन्हें निखारने के साथ ही अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हुए मृणाल ने अपनी कंपनी बोबीस ग्रुप ऑफ कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा देश में कई टैलेंट सामने लाए गए हैं। गौरतलब है कि मृणाल भारत में एक लीडिंग इवेंट, एग्जीबिशन कंपनी और आइटी सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स के लीडिंग प्रोवाइडर हैं।