scriptश्रीगंगानगर एसपी की पहल पर कॉन्स्टेबल ने गाया कोरोना पर गाना, सोशल मीडिया पर मिली प्रशंसा | On the initiative of Sriganganagar SP, Constable sang the song | Patrika News

श्रीगंगानगर एसपी की पहल पर कॉन्स्टेबल ने गाया कोरोना पर गाना, सोशल मीडिया पर मिली प्रशंसा

locationजयपुरPublished: Apr 07, 2020 04:39:18 pm

Submitted by:

Anurag Trivedi

श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल हबीब खान ने गाया गाना, ट्रेफिक इंस्पेक्टर कुलदीप चारण और उनकी टीम ने लिखा गीत

श्रीगंगानगर एसपी की पहल पर कॉन्सटेबल ने गाया कोरोना पर गाना, सोशल मीडिया पर मिली प्रशंसा

श्रीगंगानगर एसपी की पहल पर कॉन्सटेबल ने गाया कोरोना पर गाना, सोशल मीडिया पर मिली प्रशंसा

जयपुर . ‘तेरी कोरी कोरी काया को करोना वायरस ना लगे, मेर बंधु…’ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग न केवल गाने का पसंद कर रहे हैं, बल्कि राजस्थान पुलिसवालों की प्रशंसा भी करते नजर आ रहे हैं। श्रीगंगानगर पुलिस ने यह गाना तैयार किया है और इसमें पुलिस कर्मचारी ही लोगों को कोरोना से सचेत करते नजर आ रहे हैं। गंगानगर एसपी हेमंत शर्मा की पहल पर यह गाना तैयार हुआ है और सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े चर्चित चहरे भी इसे शेयर करते दिख रहे हैं। हेमंत शर्मा ने बताया कि हमारे जवान हबीब खान और सुरेन्द्र कुमार अच्छे गायक भी है, इसी को देखते हुए हमने यह इंस्पीरिशनल सॉन्ग तैयार करने की ठानी। ट्रेफिक इंस्पेक्टर कुलदीप चारण की अगुवायी में शहर के पुलिसकर्मियों ने मिलकर यह गाना तैयार किया और आज लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
कुलदीप ने बताया कि इस गाने को मैंने और अन्य साथियों ने मिलकर लिखा है, यह गाना पुराने म्यूजिक पर आधारित है, जो लोगों को मैलोडी की तरह नजर आ रहा है। इसमें हमने कोरोना से बचने के मैसेज के साथ सरकार के निर्देशों को पालन का करने के बारे में भी जानकारी दी है। इसके अलावा भी हमने ‘कोविड 19’ की जागरुकता के लिए गाना बनाया है, जो गंगानगर की सड़क पर निकलने वाली हर गाड़ी में सुनाया जा रहा है।
…………………..
तेरी कोरी कोरी काया को कोरोना वायरस ना लगे, मेरे बंधु
मुखड़े पर लगाकर मास्क को, धो हाथ साबुन से बंदे, मेरे बंधु
पुलिस विभाग का कहना है, बचकर इससे रहना है
कोरोना का कहर गली में, बस तुझे घर में ही रहना है
निकलो ना तुम अभी खिड़की से, खड़ी मौत बाहर है सजे, मेरे बंधु
पुलिस निभा रही फर्ज तमाम, खाना, पानी और मकान
प्रशासन का देख हौसला, खुश है सीएम राजस्थान
सैल्यूट सिपाही, अफसर को, जो ऑन ड्यूटी है डटे, मेरे बंधु….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो