scriptराजस्थान लोक संगीत से सजी ऑनलाइन महफिल | Online festival adorned with Rajasthan folk music | Patrika News

राजस्थान लोक संगीत से सजी ऑनलाइन महफिल

locationजयपुरPublished: May 19, 2020 03:01:05 pm

Submitted by:

Anurag Trivedi

– राजस्थान फोरम की ऑनलाइन सीरीज ‘सुमिरन’ के तहत सांवरमल कथक ने दी प्रस्तुति

राजस्थान लोक संगीत से सजी ऑनलाइन महफिल

राजस्थान लोक संगीत से सजी ऑनलाइन महफिल

जयपुर. राजस्थान फोरम की ऑनलाइन सीरीज ‘सुमिरन’ की बारहवीं कड़ी में रविवार को श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर के सांवर मल कथक संस्कृति प्रेमियों से रूबरू हुए। सांवर मल ने अनेक चर्चित राजस्थानी भक्ति और लोक गीतों के माध्यम से ऑडियंस को आध्यात्मिक अनुभूति करवाई। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने मीरा बाई के लोक भजन ‘सांवरियो जादू कर गयो’ से की। इसके बाद उन्होंने कर्मा बाई की रचना ‘थाली भरके लाई खीचड़ो’, ‘सारे जग में नाम कमायो ऐ मीरा मेड़तनी’, संत कबीर की रचना ‘सांसा की डोरी म्हारे मनड़े री माला’ और ‘धीर म्हारा देस बीकाणा’ सहित कई लोक संस्कृति में रची-बसी भक्ति की सगुण और निर्गुण धारा में रची-बसी रचनाओं से जमकर सराहना पाई। तबले पर सांवर मल के भतीजे मोहित कथक और ताल वाद्य पर राहुल कथक ने संगत की। इस सीरीज में प्रदेश के लोक और शास्त्रीय कलाकार आॅनलाइन प्रस्तुति देते हुए दर्शकों से सुर्खियां बटोरते हैं। अब तक कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो