उन्होंने कहा कि अगर आपके पास टैलेंट है तो ही आप सफल हो सकते हैं वरना सफल नहीं हो सकते। अब पब्लिक समझदार हो चुकी है, टैलेंट यदि आप में नहीं है तो पब्लिक नकार देगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि मुम्बई बहुत खतरनाक जगह है, यहां पूरी तैयारी के साथ आना नहीं तो यह जान तक ले लेती है। मैं कई दशक से यहां काम कर रहा हूं और इस दौरान ऐसे भी कई मौके आए जब लगा कि मर जाना चाहिए, लेकिन मैंने जिंदा रहने की जिद रखी।
कश्मीर पर कर रहा हूं रिसर्च
कश्मीर फाइल्स को लेकर पीयूष ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह फिल्म बेहद अच्छी लगी है। मैं खुद कश्मीर पर रिसर्च कर रहा हूं, उन परिवारों से मिला भी हूं जो लोग यह कहते हैं कि फिल्म सही नहीं है, प्रोपेगेंडा है, वे मुझसे आकर बात करें। मैं उन्हें जवाब दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कॅरियर की शुरुआत में 20 साल पैसे नहीं कमाए, मुझे कहा गया था कि कम्यूनिस्ट पैसा नहीं कमाते, वे समाज में क्रांति लाते है। ऐसे में मेरी पत्नी काम किया करती थी और मैं शराब पिया करता था। बतौर कम्यूनिस्ट मुझे लगता था कि क्रांति आएगी, लेकिन क्रांति नहीं आई। कम्यूनिज्म इसलिए जरूरी है कि इससे हम कोशिश करते हैं, लेकिन इसे वक्त रहते छोडऩा भी जरूरी है।
दुनिया का सबसे पुराना आर्ट
कश्मीर पर कर रहा हूं रिसर्च
कश्मीर फाइल्स को लेकर पीयूष ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह फिल्म बेहद अच्छी लगी है। मैं खुद कश्मीर पर रिसर्च कर रहा हूं, उन परिवारों से मिला भी हूं जो लोग यह कहते हैं कि फिल्म सही नहीं है, प्रोपेगेंडा है, वे मुझसे आकर बात करें। मैं उन्हें जवाब दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कॅरियर की शुरुआत में 20 साल पैसे नहीं कमाए, मुझे कहा गया था कि कम्यूनिस्ट पैसा नहीं कमाते, वे समाज में क्रांति लाते है। ऐसे में मेरी पत्नी काम किया करती थी और मैं शराब पिया करता था। बतौर कम्यूनिस्ट मुझे लगता था कि क्रांति आएगी, लेकिन क्रांति नहीं आई। कम्यूनिज्म इसलिए जरूरी है कि इससे हम कोशिश करते हैं, लेकिन इसे वक्त रहते छोडऩा भी जरूरी है।
दुनिया का सबसे पुराना आर्ट
पीयूष ने कहा कि अभिनय दुनिया का सबसे पुरातन आर्ट है। जब कुछ भी नहीं था तब एक्टिंग थी, क्योंकि हम उन भावनाओं को बताना पसंद नहीं करते जो हमारे अंदर आती है और उन्हें छुपाने के लिए भी एक्टिंग करते हैं। अभिनय के लिए प्रेक्टिस बेहद जरूरी है जो हम करते नहीं है। इसके लिए 24-24 घंटे लगना पड़ता है, तब जाकर एक्टिंग होती है। मनोज, नवाज, इरफान को लोग स्टैंड आउट करते हैं, इसकी वजह है कि वह घंटों रियाज करते हैं।