7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हाट्सअप पर खेल रहे हैं गेम

जयपुर में व्हाट्सअप के जरिए एक्टिविटी कर रहे हैं विभिन्न वीमन क्लब घर में टाइम पास करने का निकाला अच्छा तरीका

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Mar 29, 2020

 कई वीमन क्लब व्हाट्सऐप के जरिए एक दूसरे के साथ गेम खेल रहे हैं, जो बेहद रोचक भी है

व्हाट्सअप पर खेल रहे हैं गेम

जयपुर. लॉकडाउन के चलते घर में समय गुजरने में कई बार बोरियत होने लगती है, इस स्थिति से बचने के लिए शहर के वीमन क्लब ने काफी कारगार कदम उठाया है। उन्होंने अपनी एक्टिविटी रोकने की बजाय कुछ ऐसे उपाय खोजे हैं, कि वे आॅनलाइन ही इन एक्टिविटी का मजा ले सके है, ऐसे में कई वीमन क्लब व्हाट्सऐप के जरिए एक दूसरे के साथ गेम खेल रहे हैं, जो बेहद रोचक भी है।

इंडियन ट्रेलब्लेजर वीमन क्लब की ओर से २१ दिन के लॉकडाउन में भी एक दूसरे से जुड़े रहने का अनोखा तरीका निकाला है। वीमन क्लब की मेम्बर्स व्हाट्सऐप के माध्यम से खुद को बिजी रखती हैं। कंवीनर नीरज माथुर ने कहा कि कई दिनों से पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में हंै और भारत के प्रधान मंत्री ने पूरे देश को लॉकडाउन घोषित कर रखा है जिससे समस्त देशवासी अपने घरों में है। कोरोना वायरस के संक्रमण की इस आपात स्थिति में क्लब मेम्बर्स घर से ही जुड़ी है। क्लब अपनी सदस्यों को इस आपात स्थिति में अपने सदस्यों को व्हाट्सअप के माध्यम से विभिन्न खेल या किसी अन्य एक्टिविटी में उनके खाली समय का उपयोग करा कर व्यस्त रखने का प्रयास कर रहा है। ऐसा ही कुछ गणगौर पर भी देखने को मिला। सभी मेम्बर्स ने घरों से पूजा करके अपनी-अपनी फोटोज को शेयर किया।