मॉरीशस के राष्ट्रपति ने रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत को किया सम्मानित
Published: Oct 26, 2022 03:36:59 pm
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए हुआ सम्मान


मॉरीशस के राष्ट्रपति ने रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत को किया सम्मानित
जयपुर. जयपुर के रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत को मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन और वाइस प्राइम मिनिस्टर लीलादेवी डोकून द्वारा एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर—2022 के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए रावत को यह सम्मान प्रदान किया गया है। मॉरीशस में हुए इस समारोह में देश—विदेश की 50 से अधिक हस्तियों को अलग—अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया। नॉमिनेशन के बाद विभिन्न पैमानों पर खरा उतरने का बाद इन व्यक्यिों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
उल्लेखनीय है कि रावत राजस्थान उत्तराखंड सभा के युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी भी निभाते हैं।