scriptकथक के जरिए श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दर्शाया | Shows Krishna's child pastimes through Kathak | Patrika News

कथक के जरिए श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दर्शाया

locationजयपुरPublished: Apr 17, 2020 10:00:46 pm

Submitted by:

Anurag Trivedi

राजस्थान फोरम की ऑनलाइन सीरीज ‘सुमिरन’ में मनस्विनी शर्मा ने दी प्रस्तुति

कथक के जरिए श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दर्शाया

कथक के जरिए श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को दर्शाया

जयपुर. राजस्थान फोरम की ओर से आयोजित ऑनलाइन सीरीज ‘सुमिरन’ के तहत शुक्रवार को शहर की युवा कथक नृत्यांगना मनस्विनी शर्मा ने प्रस्तुति देकर ऑडियंस से सराहना पाई। सीरीज की पांचवी कड़ी में जयपुर घराने की उभरती कथक नृत्यांगना मनस्विनी फेसबुक पेज पर रूरूब हुई। इसमें उन्होंने नृत्य श्लोक, माखन चोरी, होरी और मीरा के भजन पर आधारित अनेक नृत्य रचनाओं के माध्यम से देखने वालों को आध्यात्मिक अनुभूति करवाई। मनस्विनी कथक गुरु पं. गिरधारी महाराज की शिष्या हैं और वर्तमान में वे पुणे की नृत्य गुरु शमा भाटे से भी नृत्य की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
रचनाओं से रचा आध्यात्मिक परिवेश

कार्यक्रम की शुरुआत मनस्विनी ने गणेश वंदना पर आधारित नृत्य से की। इसके बाद नृत्य श्लोक में उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि जो व्यक्ति पूरे मन और पूरी आत्मा के साथ नृत्य करता है, उसके जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। माखन चोरी नृत्य में उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनोहारी प्रदर्शन किया। होरी रचना के माध्यम से होली के उल्लास की झांकी दिखलाई। उन्होंने मीरा के भजन ‘म्हारा ने गिरधर गोपाल’ में मीरा की मनोदशा का वर्णन करने के बाद तराना से कार्यक्रम को विराम दिया। राजस्थान फोरम की एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी अपरा कुच्छल ने बताया कि आगामी कड़ी में 19 अप्रेल को गीतकार भव्य सोनी और गायक व म्यूजिक कंपोजर देवव्रत भट्ट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो