पत्रिका प्लस

ऑनलाइन रूबरू हुए सिंगर अनुज चितलांगिया

— राजस्थान स्टूडियो ने की जोधपुर सर्किल की शुरुआत
 

May 19, 2020 / 02:30 pm

Anurag Trivedi

ऑनलाइन रूबरू हुए सिंगर अनुज चितलांगिया

जयपुर. राजस्थान के कलाकारों और कलाओं के प्रोत्साहन के लिए काम रहे राजस्थान स्टूडियो ने जोधपुर सर्किल की शुरुआत की। इसके पहले चैप्टर में सिंगर अनुज चितलांगिया ऑनलाइन रूबरू हुए। अनुज जोधपुर के जाने-माने सिंगर और राजस्थान लोक गायकी के साथ फ्यूजन म्यूजिक में अपनी खास पहचान रखते हैं। इस सेशन में अनुज ने अपने अनुभवों के साथ अपने गानों को भी पेश किया। इस सेशन में २० युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया, जिसमें बीटबॉक्सर माधव और आशीष, रैपर कबीर, अक्षत और अनुराग का डुओ-लोक बैंड और वेदांत एवं आदित्य जैसे नाम शामिल थे। गायकों और संगीतकारों के साथ ही थिएटर कलाकार करण, लोकप्रिय पेस्ट्री शेफ संजीव, कवि और लेखक आकाश मिढा, और स्केच आर्टिस्ट हिमानी ने भी इसमें हिस्सा लिया। सत्र के समापन पर राजस्थान स्टूडियो के संस्थापक कार्तिक गग्गर ने अपने विचार साझा किए। अनुज ने कई राजस्थान सॉन्ग गाए है, जिन्हें देशभर में पसंद किया जा रहा है। रैपरिया बालम के साथ वे राजस्थानी म्यूजिक को नई पहचान दिलाने के लिए काम कर रहे हैं।

Home / Patrika plus / ऑनलाइन रूबरू हुए सिंगर अनुज चितलांगिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.