13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CCPL 2025: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीमों को CM साय ने सौंपा विनर्स कप

Raipur News: शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2, बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका फाइनल मैच, रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित

Raipur Cricket News

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 15 जून को नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 (CCPL 2025) के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीमों को विनर्स कप सौंपा। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम सभी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने का बेहतरीन मौका मिला है। बता दें कि बारिश (Rain) की वजह से सीसीपीएल का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। फाइनल में पहुंची दोनों टीमों रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स टीम के कप्तान अमनदीप खरे और अजय मंडल ने सीएम के हाथों से विनर्स कप ग्रहण किया।यह भी पढ़ें : नियमित व्यायाम, संतुलित आहार स्वस्थ जीवन का आधार

Raipur Cricket News

Raipur Cricket News

Raipur Cricket News

सीसीपीएल सीजन-2 के समापन समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा, बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया, बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बलदेव सिंह भाटिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (Chhattisgarh Cricket Premier League) सीजन 2 का आयोजन 6 जून से 15 जून तक किया गया। इसमें रायपुर राइनोस, राजनांदगांव पैंथर्स, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन्स, बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर्स टीमों ने हिस्सा लिया।यह भी पढ़ें : क्रिकेट फाइनल में बारिश ने डाला खलल, रायपुर और राजनांदगांव संयुक्त विजेता घोषित