CG Weather Update: सूर्यदेव पिछले कई दिनों से आग बरसा रहे हैं। अब इंद्रदेव उस आग को बुझाने के लिए आने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिव हो चुका है।
CG Weather Update: मानसून के लिए 24 घंटों में विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। 15 जून को छत्तीसगढ़ में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। 19 जून तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
CG Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक मानसून बस्तर से आगे बढ़ा तो उम्मीद है कि 18-19 जून तक रायपुर पहुंच जाएगा। पहले एक से 2 जगहों पर बारिश होगी। इसके बाद बाकी सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में स्ट्राइक करेगा।
CG Weather Update: मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसी के साथ गरज-चमक के साथ वर्षा होने के भी आसार हैं। तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
CG Weather Update: इसके साथ ही मौसम विभाग ने सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर-दुर्ग समेत 5 जिलों में तेज अंधड़ चलने संभावना है।
CG Weather Update: मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जैसे जिलों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश की संभावना है।