Chhattisgarh News: CM साय ने किया “ग्रीन स्टील समिट – 2024” का शुभारंभ, देखें तस्वीरें….
Chhattisgarh News: आज नया रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आयोजित "ग्रीन स्टील समिट - 2024" का शुभारंभ किया। हमारा छत्तीसगढ़, भारत के प्रमुख स्टील निर्माता राज्यों में है। यहां भिलाई स्टील प्लांट और नगरनार स्टील प्लांट जैसी बड़ी इकाईयां तो संचालित है ही, इसके साथ-साथ निजी क्षेत्र के छोटे-बड़े अनेक इस्पात संयंत्र संचालित हैं। इस समय देश में कुल उत्पादित स्टील में प्रदेश की भागीदारी 15 से 20 प्रतिशत है।