script

हो जाएं तैयार, अगले माह इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

locationभोपालPublished: Apr 23, 2019 05:29:50 pm

Submitted by:

Shyam Shyam Kishor

हो जाएं तैयार, अगले माह इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

kedarnath dham

हो जाएं तैयार, अगले माह इस दिन खुलेंगे केदरनाथ धाम के कपाट

करीब 6 माह तक बंद रहने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट फिर से खुलेंगे। खबरों के मुताबिक, केदारनाथ धाम के कपाट 9 मई को खुलेंगे जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री का कपाट सात मई को ही खुल रहे हैं।
kedarnath dham
जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम का कपाट 9 मई को सुबह 5.35 बजे खुला जाएगा। बता दें कि हर साल अक्टूबर-नवंबर में बंद हो जाते हैं और छह महीने के अंतराल पर अप्रैल-मई में फिर से खोल दिए जाते हैं। गौरतलब है कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, जिन्हें चारधाम भी कहा जाता है।
kedarnath dham
22 अप्रैल से हो रहा रजिस्ट्रेशन

यहां आने वाले यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन 22 अप्रैल को शुरू हो गया है। पहले रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से होना था, लेकिन पर्यटन विभाग ने संबंधित कंपनी को 22 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दे दिया।
kedarnath dham
यहां खोले गए हैं रजिस्ट्रेशन सेंटर

कंपनी ने दुबाटा, बड़कोट, हीना उत्तरकाशी, फाटा केदारनाथ मार्ग, सोन प्रयाग केदारनाथ मार्ग, पांडुकेश्वर बद्रीनाथ मार्ग, गोविंद घाट हेमकुंठ साहिब, रेलवे स्टेशन हरिद्वार, राही मोटल हरिद्वार, गुरुद्वारा ऋषिकेश और बस स्टैंड ऋषिकेश में फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन सेंटर खोले गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो