scriptसावन की दूसरी सोमवारी : हरिद्वार में आस्था का सैलाब, 3 करोड़ से अधिक पहुंचे श्रद्धालु | sawan second somwar : kanwariyas throng haridwar | Patrika News

सावन की दूसरी सोमवारी : हरिद्वार में आस्था का सैलाब, 3 करोड़ से अधिक पहुंचे श्रद्धालु

locationभोपालPublished: Jul 29, 2019 11:57:21 am

Submitted by:

Devendra Kashyap

sawan second somwar : जलाभिषेक के लिए गंगाजल भरने के लिए कांवड़ियों का सैलाब धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ा है।

Haridwar

सावन की दूसरी सोमवारी : हरिद्वार में आस्था का सैलाब, 3 करोड़ से अधिक पहुंचे श्रद्धालु

सावन ( Sawan 2019 ) की दूसरी सोमवारी ( sawan somwar ) पर उत्तराखंड के हरिद्वार ( Haridwar ) में लगभग 3.30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और गंगा जल लेकर वापस लौट चुके हैं। रविवार को कांवड़ियों के स्वागत में उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी ।
https://twitter.com/ANI/status/1155670344180600833?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, मंगलवार को श्रावण मास की शिवरात्रि ( sawan shivratri 2019 ) है। जलाभिषेक के लिए गंगाजल भरने के लिए कांवड़ियों का सैलाब धर्मनगरी में उमड़ा है। हर ओर बम-बम भोले की गूंज सुनाई पड़ रही है।
Haridwar
हर तरफ जाम ही जाम

दिल्ली-हिरद्वार हाईवे और हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर जाम के हालात बने हुए हैं। हरिद्वार से होकर नीलकंठ जाने वाले कांवड़ यात्री जाम में फंसे हुए हैं।

Haridwar
शिव की ससुराल की ओर रुख कर रहे कांवड़िये
हरकी पैडी पर जल भरने के बाद कांवड़िये भगवान शिव के ससुराल कनकल की ओर रुख कर रहे हैं। दक्षेश्वर महादेव मंदिर, दरिद्र भंजन, तिल भांडेश्वर में भी भक्तों का तांत लगा हुआ है।
Haridwar
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो