scriptयहां है दाढ़ी मूंछ वाले हनुमान जी का मंदिर, दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है मनोकामनाएं | story of salasar balaji hanuman temple | Patrika News

यहां है दाढ़ी मूंछ वाले हनुमान जी का मंदिर, दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है मनोकामनाएं

locationभोपालPublished: Mar 17, 2020 11:50:58 am

Submitted by:

Devendra Kashyap

भारत का ऐसा मंदिर, जहां बालाजी की दाढ़ी मूंछ वाली प्रतिमा स्थापित है

salasar_balaji.jpg
संकट मोचन हनुमान जी हर किसी का संकट हर लेते हैं। माना जाता है कि जो भी भक्त संकट में भगवान हनुमान को याद करता है, उसके सारे कष्ट बजरंगबली हर लेते हैं। राम दूत हनुमान पर भक्तों को विश्वास है कि अगर उनका आशीर्वाद उनके साथ है तो उन्हें किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हनुमान जी दाढ़ी मूंछ में स्थापित हैं। यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में हैं। इसे श्री सालासर बालाजी के नाम से जाना जाता है। यहां दाढ़ी मूंछ वाले भगवान हनुमान की पूजा होती है। माना जाता है कि यह भारत का ऐसा पहला मंदिर है जहां बालाजी की दाढ़ी मूंछ वाली प्रतिमा स्थापित है।

सालासर बालाजी का इतिहास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो