scriptआज सूर्यग्रहण पर आजमाएं ये टोटके, पूरे साल घर में बरसेगी धनलक्ष्मी | Surya grahan puja vidhi and totke in hindi | Patrika News

आज सूर्यग्रहण पर आजमाएं ये टोटके, पूरे साल घर में बरसेगी धनलक्ष्मी

Published: Aug 21, 2017 03:39:00 pm

इस दिन सोमवती अमावस्या होने के साथ-साथ पूर्ण सूर्य ग्रहण का भी योग बन रहा है

solar eclipse surya grahan ke upay

solar eclipse surya grahan ke upay

इस बार का सोमवार सभी के लिए बहुत खास बन रहा है। इस दिन सोमवती अमावस्या होने के साथ-साथ पूर्ण सूर्य ग्रहण का भी योग बन रहा है। हालांकि यह सूर्य ग्रहण रात में होने के कारण भारत में नहीं दिखाई देगा परन्तु यह दुनिया के अधिकतर भागों में जैसे अमरीका, पूरा यूरोप, एशिया, अटलांटिक महासागर, प्रशांत महासागर आदि स्थानों पर दिखाई देगा।
रात 9.16 बजे आरंभ होगा सूर्य ग्रहण
भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण 21 अगस्त की रात 9.16 बजे आरंभ होकर 2.34 बजे समाप्त होगा। विद्वान ज्योतिषियों तथा तांत्रिकों के अनुसार इस समय किए गए तंत्र प्रयोग के द्वारा व्यक्ति अपना भाग्य बदल सकता है और जो चाहे उसकी प्राप्ति कर सकता है। आइए जानें ऐसे ही कुछ प्रयोगों के बारे में-
ग्रहण के समय करें ये उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो