scriptवाराणसी में वोटिंग से पहले बाबा केदारनाथ की शरण में जाएंगे पीएम, इस गुफा में साधना करेंगे मोदी | tour of pm modi in kedarnath and badrinath | Patrika News
तीर्थ यात्रा

वाराणसी में वोटिंग से पहले बाबा केदारनाथ की शरण में जाएंगे पीएम, इस गुफा में साधना करेंगे मोदी

वाराणसी में वोटिंग से पहले बाबा केदारनाथ की शरण में जाएंगे पीएम, इस गुफा में साधना करेंगे मोदी

भोपालMay 17, 2019 / 01:47 pm

Pawan Tiwari

tour of pm modi in kedarnath and badrinath

वाराणसी में वोटिंग से पहले बाबा केदारनाथ की शरण में जाएंगे पीएम, इस गुफा में साधना करेंगे मोदी

2019 लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण का वोटिंग 19 मई को होना है, इससे पहले 18 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। केदारनाथ में बनी नई गुफा में वे ध्यान करेंगे। यहां के बाद पीएम मोदी 19 मई को बद्रीनाथ भी जाएंगे और उनका दर्शन करेंगे।
बता दें कि 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 11,700 फीट है जबकि मंदिर परिसर से लगभग डेढ़ किमी दूरी पर बनी ध्यान गुफा 12,250 फीट है। पीएम मोदी ने ही केदारनाथ धाम में गुफा बनाने का निर्देश दिया था। इस गुफे का संचालन विधिवत रूप से शुरू हो गया है। इस गुफे में जाने वाले पीएम मोदी दूसरे शख्स होंगे, इससे पहले जय शाह यहां जा चुके हैं।
tour of </figure> pm modi in <a  href=Kedarnath and badrinath” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/17/gufa_4581257-m.jpg”>सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी इस गुफे में ध्यान करेंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी गरुड़चट्टी में साधना कर चुके हैं। लेकिन यह पहला मौका है जब पीएम मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे क्योंकि गरुड़चट्टी में जब पीएम मोदी ने साधना किया था, उस वक्त वे सामान्य यात्री के तौर पर आए थे, अब वे देश के प्रधानमंत्री हैं।
tour of pm modi in kedarnath and badrinath
बता दें कि इससे पहले भी मोदी केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। यहां वे बीते दो वर्षों में तीन बार (3 मई 2017, 20 अक्टूबर 2017 और 7 नवंबर 2018 को) केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं।
गौरतलब है कि केदारनाथ धाम की यात्रा 9 मई से ही शुरू हो गई है। पीएम मोदी अंतिम चरण के मतदान से पहले यानि 18 मई को यहां पहुंचेंगे। 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होगा, उस दिन पीएम मोदी भगवान विष्णु के विश्राम स्थल बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे।

Home / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / वाराणसी में वोटिंग से पहले बाबा केदारनाथ की शरण में जाएंगे पीएम, इस गुफा में साधना करेंगे मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो