scriptबाहरी राज्य से लाई गई शराब पकड़ी, लक्ज़री कार से करते थे तस्करी | 20 cartons illegal whisky recovered by pilibhit police | Patrika News

बाहरी राज्य से लाई गई शराब पकड़ी, लक्ज़री कार से करते थे तस्करी

locationपीलीभीतPublished: Jan 16, 2019 09:57:52 am

Submitted by:

suchita mishra

हरयाणा प्रदेश से तस्करी कर लाई गई थी शराब
वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ी गई 20 पेटी अंग्रेज़ी शराब
गजरौला पुलिस ने पीछा कर पकड़े तस्कर

1

Ganja Taskar

पीलीभीत। लक्ज़री कार सवार दो लोगों से गजरौला थाना पुलिस ने दिल्ली और अरुणाचल प्रदेश की 20 पेटी अंग्रेजी शराब व 49 हज़ार रूपये बरामद किए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर माल सीज़ कर दिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख रूपये बताई जा रही है। वहीं पुलिस मुख्य तस्कर की फिराक़ में है जो तस्करी कर बाहरी प्रदेशों की शराब लाकर बेचता है।

यह मिली सफलता

थाना गजरौला प्रभारी शहरोज अनवर ने बताया कि सुहास चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पूरनपुर की तरफ से आ रही कार के चालक को वाहन रोकने का इशारा किया। इस पर चालक ने रिछौला मार्ग की तरफ कार मोड़कर भगाना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। कार सवार अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बिलहरा निवासी गुरु प्रताप सिंह और ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) के नानकमत्ता थाना क्षेत्र के गांव इटोवा निवासी जिंदर सिंह से जब पूछताछ की तो वो घबरा गए जिसपर पुलिस को इनपर शक़ हुआ। कार को चेक किया तो 20 पेटी हरयाणा राज्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसमें 17 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की तथा तीन पेटी मैकडॉवेल नं0 1 थी। दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार की तीन दिन बाद शादी है। इसी के लिए वह पूरनपुर के एक व्यक्ति से शराब खरीदकर लाए थे। उनके पास से 49 हजार भी मिले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो