script6 died in separate accidents in UP | जंगली हाथियों ने ली शख्स की जान, अलग-अलग हादसों में 6 की मौत | Patrika News

जंगली हाथियों ने ली शख्स की जान, अलग-अलग हादसों में 6 की मौत

locationपीलीभीतPublished: Oct 17, 2023 04:31:38 pm

Submitted by:

Janardan Pandey

पिछले दिनों नेपाल से घुस आये हाथियों का झुण्ड क्षेत्र मे तबाही मचाये हुए है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग कों इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है मगर वह हथियों पर आज तक अंकुश नही लगा पाया है।

accident_newsw.jpg
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग किसान पर जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। सोमवार सुबह खेत पहुंचे परिजनों को किसान का शव पड़ा मिला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.