scriptपीलीभीत में आमद-ए-मुस्तफा व तालीमाते आला हजरत कान्फ्रेंस की तैयारी शुरू | Aalla Hazrat Conference will be held on 8th of November | Patrika News

पीलीभीत में आमद-ए-मुस्तफा व तालीमाते आला हजरत कान्फ्रेंस की तैयारी शुरू

locationपीलीभीतPublished: Oct 31, 2018 01:40:11 pm

Submitted by:

suchita mishra

अंजुमन गुलामाने ग़ौसो रज़ा की ओर से पूरनपुर में होगी कान्फ्रेंस, आठ नवम्बर को होगा आयोजन,
मुख्य अतिथि काईद-ए-मिल्लत अल्लामा सैय्यद महमूद अशरफ किचौछा शरीफ होगें

Aala Hazrat Conference

Aala Hazrat Conference

पीलीभीत। जिले के पूरनपुर में अंजुमन गुलामाने गौसो रज़ा की ओर से नगर के मोहल्ला अशरफ नगर आने वाली आठ नवम्बर को होने वाली आल इंडिया आमद-ए-मुस्तफा व तालीमाते आला हजरत कान्फ्रेंस के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। प्रेसवार्ता में इमाम मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी व मुफ्ती साजिद हसनी ने की कुरान की तिलावत के साथ शुरू की।

कान्फ्रेंस के पोस्टर का हुआ विमोचन
आठ नवम्बर को एक दिवसीय आल इण्डिया आमद-ए-मुस्तफा व तालीमाते आला हजरत कान्फ्रेंस के लिए बने पोस्टर का विमोचन मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कादरी व मुफ्ती साजिद हसनी कादरी, हाजी नईम वारसी व शौकत अन्सारी ने किया। इस दौरान मुफ्ती साजिद हसनी ने बताया कि आठ नवम्बर को आल इण्डिया आमद-ए-मुस्तफा व तालीमाते आला हजरत कान्फ्रेंस अशरफ नगर, पूरनपुर में हो रही है। जिसकी सरपरस्ती पीरे तरीक़त शहज़ादा-ए-मखदूम-ए-सिमनानी इंटरनेशनल स्कालर हुज़ूर काइदे मिल्लत हज़रत अल्लामा सैय्यद महमूद अशरफ साहब सज्जादानशीन किचौछा शरीफ करेगें। कान्फ्रेंस की अध्यक्षता नबीर-ए-आलाहज़रत बिरादरे ताजुश्शरिया हज़रत मौलाना मन्नान रज़ा खान ‘‘मन्नानी मियां’’ बरेली शरीफ व कयादत खलीफा-ए-काइदे मिल्लत हज़रत अल्लामा जाबिर अहमद अशरफी शैखुल अदब किचौछा शरीफ करेगें। कान्फ्रेंस में कई दरगाहो के सज्जादानशीन व कई सूबों से इस्लाम के बड़े-बड़े स्कालर्स व शायर आ रहे हैं।

यह उलेमा-ए-दीन भी आ रहे कान्फ्रेंस में
हाजी नईम वारसी ने बताया कि केरल से हज़रत मौलाना शेख सवीहुल हसन सोहरवर्दी, आजमगढ़ से शायरे इस्लाम अब्दुल वक़ील मुबारकपुरी, शहज़ाद-ए-मन्नाने मिल्लत हज़रत मौलाना हन्नान रज़ा बरेली शरीफ, शायरे इस्लाम जीशान अत्तारी हल्द्वानी, अनीस अहमद शाहजहाँपुरी, हज़रत मौलाना जाबिर अहमद अशरफी, शैखुल-अदब किचौछा शरीफ मौलाना क़ारी रिज़वान अहमद नूरी, इमाम रज़ा मस्जिद दरगाह-ए-आला हज़रत बरेली शरीफ मौलाना जीशान मख़दूमी, मुफ्ती क़ासिम अशरफी काशीपुर, सैय्यद कलीम अशरफ बदायूँ शरीफ, मौलाना यासीन अशरफी दयानन्द कालेज मेरठ, मौलाना गुलाम मुस्तफा क़ादरी किचौछा शरीफ, इमाम संगठन के अध्यक्ष हाफ़िज व क़ारी इसरार अशरफी सहित उलेमा आ रहे हैं।

मुस्लिम महिला कान्फ्रेंस भी होगी
आठ नवम्बर को बाद नमाज़-ए-इशा आल इण्डिया आमद-ए-मुस्तफा व तालीमाते आला हजरत कान्फ्रेंस होगी। जिसमें बरेली, मुरादाबाद, बदायूँ, खटीमा, पूरनपुर, बीसलपुर, बहेड़ी, शाहजहांपुर आदि इलाकों से हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुस्लिम महिला कान्फ्रेंस होगी जिसमें सीरत-ए-मुस्तफा, तलाक़, उच्च शिक्षा पर मुस्लिम महिला धर्मगुरु व आलिमाएं अपनी तक़रीरे करेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो