scriptDiwali 2018 से पूर्व पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना हैं शुभ | Before Depawali Budh Pukshya Nakshatra is today | Patrika News

Diwali 2018 से पूर्व पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना हैं शुभ

locationपीलीभीतPublished: Oct 31, 2018 04:15:42 pm

Submitted by:

suchita mishra

Diwali 2018 पूर्व बुधवार को पुष्य नक्षत्र के साथ बन रहा मालव्य योग, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जमीन, मकान, कपड़े आदि की खरीदारी करना होगा शुभ

Shopping

Shopping

पीलीभीत। दिवाली से पूर्व खरीददारी के अत्यंत शुभ संयोग बन रहे हैं। इस बार बुध पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) के साथ मालव्य योग बन रहा है। पुष्य नक्षत्र अगर दो दिन तक हो तो इसे मालवा या मालव्य योग माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग में की गई खरीदारी चिरस्थायी रहती है। इनमें हीरे के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जमीन, मकान, कपड़े व अन्य खरीददारी सामान आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।

आज है शुभ दिन, रात 3 बजे तक रहेगा यह नक्षत्र
27 नक्षत्रों में 8वां स्थान pushya nakshatra को प्राप्त है। इस बार 30 अक्टूबर को रात्रि अंत 5ः15 बजे से आरंभ होगा और बुधवार रात्रि 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। अहोई अष्टमी तिथि (Ahoi Asthami) के साथ पुष्य नक्षत्र की युति है। बुध को व्यापारी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ग्रह माना जाता है, इसलिए बुधवार के दिन पुष्य नक्षत्र का आना हर तरह की वस्तु खरीदने के लिए शुभ फलदायी साबित होगा। सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल व फर्नीचर समेत रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं खरीदने से परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

जमीन-मकान में भी कर सकते हैं निवेश
बुध पुष्य नक्षत्र पर सोना, चांदी, तांबा जैसी धातुओं की खरीदारी करने से सुख-समृद्धि व वैभव में वृद्धि होगी। साथ ही जमीन, मकान में निवेश करना लाभदायी साबित होगा। इनके अलावा वाहन, फर्नीचर, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स व अन्य घरेलू सामान की खरीदारी करना अति शुभ फलदायी होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो