पीलीभीत

कोतवाल को क्लीन चिट, झूठा निकला कुकर्म का आरोप

पुलिस जांच में युवक द्वारा लगाये गये सभी आरोप झूठे साबित हुये हैं।

पीलीभीतMay 22, 2018 / 05:49 pm

अमित शर्मा

कोतवाल को क्लीन चिट, झूठा निकला कुकर्म का आरोप

पीलीभीत। पीलीभीत की कोतवाली बीसलपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर मनोज त्यागी व तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर कुकर्म करने के आरोप में बीती आठ मई को कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गयी थी। आरोप था कि 24 अगस्त 2017 बीसलपुर कोतवाली में तैनाती के दौरान एक युवक को हवालात में बंद कर दिया गया और देर रात इंस्पेक्टर व उसके साथी पुलिसकर्मियों ने हवालात से निकालकर इंस्पेक्टर के आवास पर ले जाकर कुकर्म किया और सुबह को छोड़ दिया साथ ही धमकी दी अगर किसी से कहा तो झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया जायेगा। पुलिस जांच में युवक द्वारा लगाये गये सभी आरोप झूठे साबित हुये हैं।
यह भी पढ़ें

गड्ढे में गिरा बुल, 100 डायल पर सूचना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने निकाला बाहर

क्या कहना है पुलिस का

आरोप था कि कोतवाली बीसलपुर के तत्कालीन कोतवाल मनोज त्यागी के आवास पर युवक के साथ कुकर्म किया। सिपाही सुनील कुमार और दो अज्ञात सिपाहियों की मदद से कुकर्म किया गया था। जिस पर युवक ने कोर्ट की शरण लेते हुये मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस जांच में युवक द्वारा लगाये गये सभी आरोप झूठे साबित हुये। सीओ बीसलपुर अनुराग दर्शन ने बताया कि युवक द्वारा जिस समय और दिन की घटना बतायी गयी है उस दिन तत्कालीन कोतवाल मनोज त्यागी बीसलपुर में थे ही नहीं। वो तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर माधोटांडा थाना क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में काम्बिंग कर रहे थे। जिससे साफ तौर पता चलता है कि युवक द्वारा लगाये गये आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। इसलिये मुकदमे में एफआर लगा दी गयी है। युवक की मंशा कुछ और ही थी वो गलत तरीके से किसी के कहने में आकर झूठे आरोप लगा रहा था।
यह भी पढ़ें

आर्मी जॉइन करने का है सपना तो आपके लिए आया सुनहरा मौका, विभिन्न पदों पर जल्द होगी भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.