scriptसत्य और अहिंसा के प्रतीक के प्रतीक थे महात्मा गांधी-अखिलेश कुमार | Gandhi ji was true leader of truth and non violence says ias akhilesh | Patrika News

सत्य और अहिंसा के प्रतीक के प्रतीक थे महात्मा गांधी-अखिलेश कुमार

locationपीलीभीतPublished: Oct 02, 2018 07:28:32 pm

Submitted by:

suchita mishra

धोती वाले बाबा की, यह ऐसी एक लड़ाई थी!न गोले बरसाये उसने, न बन्दूक चलायी थी!!सत्य अहिंसा के बल पर ही, दुश्मन को धूल चटाई थी!!मन की ताकत से ही उसने, रोका हर तूफान को!!हम श्रद्धा से याद करेगें, गाँधी के बलिदान को!धोती वाले बाबा की, यह ऐसी एक लड़ाई थी!!वन्देमातृम! वन्देमातृम!!

सत्य और अहिंसा के प्रतीक के प्रतीक थे महात्मा गांधी-अखिलेश कुमार

सत्य और अहिंसा के प्रतीक के प्रतीक थे महात्मा गांधी-अखिलेश कुमार

पीलीभीत। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती जनपद में धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर सभी कार्यालयों, स्कूल व अन्य संस्थानों में श्रद्वासुमन अर्पित कर माल्यर्पण कर ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया।

जिलाधिकारी ने गांधी जी का जीवन दर्शन बताया
जिलाधिकारी डा0 अखिलेश कुमार मिश्रा ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता एवं उनके द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने, ग्राम स्वराज्य, स्वाधीनता, तथा छूआ-छूत का विरोध इत्यादि बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा दिये गये सत्य एवं अंहिसा का मार्ग व स्वच्छता के प्रति उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं और उनके विचारों का अनुपालन कर जीवन में विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम में सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रत्येक दिन 2 घन्टे श्रमदान कर साफ सफाई करने की शपथ जिलाधिकारी ने दिलाई।

अच्छा काम करने वाले सफाईकर्मी हुये सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता के प्रति अच्छा कार्य करने वाले वार्ड नं0 21 के सफाई कर्मी जगदीश कुमार प्रथम, वार्ड नं0 11 से मो0 यूसुफ द्वितीय, वार्ड नम्बर 06 से अरूण को तृतीय, वार्ड नं0 05 से मो0 नदीम चतुर्थ को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

गाँधी पर यह यार हुये कार्यक्रम

अन्य कार्यक्रमों में जनपद में फल वितरण, निबन्ध/स्लोगन लेखन, पेंटिग प्रतियोगिता, वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शान्ति एकता मार्च वाटर वाक्स होकर नावल्टी चौराहा होते हुये गांधी स्टेडियम में सम्पन्न हुई। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं व छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, स्वच्छता से सम्बन्धित नाटक, गीत व नृत्य आदि से सम्बन्धित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में जनपद में सभी अधिकारी, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो