scriptUP Rain: आज से यूपी में सक्रिय होगा मानसून,अलर्ट जारी, चार दिनों तक लगेगी बारिश की झड़ी  | Heavy rain alert in 75 district of uttar pradesh in next few hours imd monsoon update | Patrika News
पीलीभीत

UP Rain: आज से यूपी में सक्रिय होगा मानसून,अलर्ट जारी, चार दिनों तक लगेगी बारिश की झड़ी 

उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है। पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम ने यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश के अनुमान हैं।

पीलीभीतJul 22, 2024 / 07:12 am

Swati Tiwari

heavy rain alert in 75 district
उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून पूरे देश में मेहरबान है। अच्छी बारिश से किसान काफी खुश हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा था। पर अब ऐसे में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में आज से मानसून फिर से सक्रिय होने जा रहा है। आज ही नहीं बल्कि अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम रहने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। 

आज इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग की माने तो आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में बारिश आंधी तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज आंधी के साथ गरज और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday In August: खुशखबरी! 17,18,19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश, जानें क्यों?

अगले 4 दिनों तक लगेगी बारिश की झड़ी

मौसम विभाग की मानें तो पूरे शहर 4 दिनों तक बारिश की झड़ी लगी रहेगी। वहीं बात करें 23 तारीख की तो इस दिन बरेली, पीलीभीत एवं आस पास के क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा रह सकता है। वहीं 24 जुलाई, बुधवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोह मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

Hindi News/ Pilibhit / UP Rain: आज से यूपी में सक्रिय होगा मानसून,अलर्ट जारी, चार दिनों तक लगेगी बारिश की झड़ी 

ट्रेंडिंग वीडियो