आज इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जिलों में बारिश आंधी तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में तेज आंधी के साथ गरज और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। अगले 4 दिनों तक लगेगी बारिश की झड़ी
मौसम विभाग की मानें तो पूरे शहर 4 दिनों तक बारिश की झड़ी लगी रहेगी। वहीं बात करें 23 तारीख की तो इस दिन बरेली, पीलीभीत एवं आस पास के क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा रह सकता है। वहीं 24 जुलाई, बुधवार को बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोह मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर एवं आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।