गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
बता दें कि 28 जुलाई को पूरे प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 29 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
एक बार फिर से सक्रिय होगा मानसून
30 और 31 जुलाई से मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो सकता है। इसके कारण पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर आंधी-बारिश का भी असर दिखेगा। पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान भी दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।