पीलीभीत

गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के साथ ही कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

— गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ।

पीलीभीतMar 31, 2019 / 07:40 pm

Bhanu Pratap

karyalay

पीलीभीत: गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव व पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज़ अहमद ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपनी ताकत का विरोधियों को अहसास कराएं और क्षेत्र में जाकर जनता के बीच सपा—बसपा सरकार में कराए गए कार्यो को पहुंचाने का काम करें।
बदनाम लस्सी के सामने हुआ शुभारंभ
पीलीभीत के आसाम चौराहा स्थित बीसलपुर रोड पर बदनाम लस्सी के सामने सांय 3 बजे हुआ।जिसमें हजारों की सख्या मे सपा, बसपा, रालोद,के पदाधिकारियों व कार्यकर्तओं ने भाग लिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने गठबंधन कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी हेमराज वर्मा का नामांकन पत्र 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे चुनाव कार्यालय से किया जायेगा।
रोड शो करेंगे प्रत्याशी
नामांकन दाखिल करने के बाद पीलीभीत शहर में रोड शो जुलूस निकाला जायेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज़ अहमद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज समय आ गया है कि हम सब एकजुटता के साथ अपने गठबंधन प्रत्याशी को अपने अपने बूथ पर जिता कर लाएं।सभा को बसपा जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर आज़ाद, पूर्व विधायक पीतम राम ने भी संबोधित किया।आखिर में गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया साथ ही तीनों पार्टी के लोगों से चुनाव में जुट जाने को कहा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव, गोपाल कृष्ण सकसेना, राकेश प्रताप सिंह, छत्रपाल वर्मा, महेश पटेल, रालोद के जिलाध्यक्ष आरिफ़ हज़रत खाँ,रालोद प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह, मझोला चेयरमैन डॉक्टर मुन्ने खाँ, आकिल खाँ अजी़जी, रामप्रताप गंगवार, धर्मैश गंगवार, निरंजन गंगवार, श्यामचरण गंगवार,आसिफ अली कादरी, अयूब खाँ,काशी राम सरोज, बालक राम सागर,बलजीत सिंह, पलविंदर सिंह,बहेडी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रज़ा खाँ, नासिर बबलू कुरैशी,आदि बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Pilibhit / गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के साथ ही कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.