यहां वकीलों ने की पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी, जानिए पूरा मामला...
अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष के गिरेबान पकड़ने को लेकर हुआ विवाद, सीओ के आश्वासन के बाद हुआ मामला शान्त
Published: 23 Jul 2018, 01:24 PM IST
पीलीभीत। जिले के कोतवाली पूरनपुर के सामने जाम लगा था। जाम खुलवाने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही थी। लेकिन इसी बीच वहां जाम में फंसे प्रगतिशील अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष हरजिन्दर सिंह महल को एक पुलिसकर्मी द्वारा गिरेबान से पकड़कर कोतवाली तक ले जाने से माहौल बिगड़ गया। जब बाकी के वकीलों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने सैकड़ों वकीलों के साथ मिलकर कोतवाली के सामने जाम लगाकर कोतवाली प्रभारी व पुलिसकर्मी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं नाराज अधिवक्ताओं ने बाजार में सिपाही के साथ धक्कामुक्की की। वकीलों ने सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने और एसएसआई उदयवीर सिंह और उपेन्द्र सिंह के सहयोग करने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिसे कोतवाली प्रभारी ने अस्वीकार कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ पूरनपुर के समझाने के बाद वकीलों का गुस्सा शान्त हुआ और उसके बाद ही जाम खुलवाया जा सका।
अब पाइए अपने शहर ( Pilibhit News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज