scriptलॉक डाउन: कोई भूखा न रह जाए मुहिम शुरू, इंसानों के साथ ही बेजुबानों के लिए भी भोजन की व्यवस्था | Lock down: Provision of food for humans as well as the Animals | Patrika News

लॉक डाउन: कोई भूखा न रह जाए मुहिम शुरू, इंसानों के साथ ही बेजुबानों के लिए भी भोजन की व्यवस्था

locationपीलीभीतPublished: Mar 30, 2020 11:13:58 am

Submitted by:

jitendra verma

जरूरतमन्द लोगों के भोजन की व्यवस्था पुलिसकर्मी करेंगे साथ ही इस मुहीम के तहत जानवरों के लिए भी खाने की व्यवस्था की जाएगी।

लॉक डाउन: कोई भूखा न रह जाए मुहिम शुरू, इंसानों के साथ ही बेजुबानों के लिए भी भोजन की व्यवस्था

लॉक डाउन: कोई भूखा न रह जाए मुहिम शुरू, इंसानों के साथ ही बेजुबानों के लिए भी भोजन की व्यवस्था

पीलीभीत। कोरोना वायरस को हराने के लिए देश भर में 21 दिन के लॉक डाउन है। ऐसे में रोज कमाने-खाने वाले लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे लोगों की मदद के लिए पीलीभीत पुलिस ने अनोखी मुहिम “कोई भूखा न रह जाए” शुरू की है। जिसके तहत जरूरतमन्द लोगों के भोजन की व्यवस्था पुलिसकर्मी करेंगे साथ ही इस मुहीम के तहत जानवरों के लिए भी खाने की व्यवस्था की जाएगी।
लॉक डाउन: कोई भूखा न रह जाए मुहिम शुरू, इंसानों के साथ ही बेजुबानों के लिए भी भोजन की व्यवस्था
सबके लिए भोजन की व्यवस्था
पीलीभीत के एसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में कई चुनौतियां हमारे सामने उभर के सामने आती है। बहुत से ऐसे लोगों हैं जो रोज मजदूरी करते हैं और रोज भोजन की व्यवस्था करते हैं इसके साथ ही तमाम लोग ऐसे भी हैं जो दूसरे के ऊपर निर्भर हैं। तमाम पशु भी ऐसे हैं जिनके खाने का ठिकाना नहीं है। ऐसे में सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति और पशु ऐसा न हो जो भूखा न सो जाए।उन्होंने बताया कि इस मुहीम को कोई भूखा न रह जाए नाम दिया गया है।
लॉक डाउन: कोई भूखा न रह जाए मुहिम शुरू, इंसानों के साथ ही बेजुबानों के लिए भी भोजन की व्यवस्था
पशुओं के लिए भी व्यवस्था
एसपी ने बताया कि सभी थानों की मेस में भोजन की उपलब्धता कराई जाएगी वहां पर खाना बनाया जाएगा। ऐसा कोई भी व्यक्ति न हो जिसे भूखा रहना पड़े। इसमें इंसानों के आलावा पशुओं के आहार की भी व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो