scriptNRI के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले आए पुलिस के हाथ, आरोपियों में घर का अहम सदस्य भी शामिल | Mama asked for ransom 5 crores living in America Pilibhit police arres | Patrika News
पीलीभीत

NRI के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले आए पुलिस के हाथ, आरोपियों में घर का अहम सदस्य भी शामिल

बेटे जान से मारने की धमकी दी थीपुलिस ने दो साथियों के साथ पकड़ा

पीलीभीतSep 07, 2019 / 12:02 pm

धीरेंद्र यादव

NRI के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले आए पुलिस के हाथ, आरोपियों में घर का अहम सदस्य भी शामिल

NRI के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले आए पुलिस के हाथ, आरोपियों में घर का अहम सदस्य भी शामिल

पालीभीत। अमेरिका में निवासरत (NRI) पीलीभीत (Pilibhit) के एक शख्स को उसके बेटे को जान से मारने की धमकी का भय दिखाकर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, 5 जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल व एक सिम बरामद हुई है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी पीड़ित का चचेरा मामा है।
तीन बार धमकी दी
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के रहने वाले खड़क सिंह इस समय अमेरिका के न्यू जर्सी में रहकर बिजनेस कर रहे हैं। उनका बेटा गगनप्रीत पूरनपुर में ही रह रहा है। अमेरिका में खड़क सिंह के मोबाइल पर धमकी दी गयी कि पीलीभीत में रह रहे उनके बेटे को मार देंगे अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिये। खड़क सिंह को 30 अगस्त से लगातार तीन बार धमकी दी गयी। इसके बाद खड़क सिंह के बेटे गगनप्रीत ने पुलिस को सूचना दी।
सर्विलांस से पकड़े गए
मामले की गम्भीरता को देखते हुए दो टीमें लगायी गयी। इसके बाद सर्विलांस के जरिये नम्बरों की जांच की गयी। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कुलदीप पीड़ित गगनप्रीत का मामा है। वह गगन की मां का चचेरा भाई है। कुलदीप ने ही फिरौती का प्लान बनाकर अपने दो साथियों गग्गी व हरप्रीत के साथ मिलकर नयी सिम व नये मोबाइल से अमेरिका में कॉल कर धमकी दी थी। एसपी पीलीभीत मनोज कमार सोनकर ने बताया कि तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Home / Pilibhit / NRI के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ की फिरौती मांगने वाले आए पुलिस के हाथ, आरोपियों में घर का अहम सदस्य भी शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो