script

सड़क निर्माण के पड़े अधूर कार्यों को तत्काल किया जाये पूर्ण – मेनका गांधी

locationपीलीभीतPublished: Feb 25, 2019 05:10:04 pm

Submitted by:

suchita mishra

दिशा समिति की बैठक में आई थी मेनका
दो विधायकों का लगातार चल रहा विरोध

meneka meeting

meneka meeting

पीलीभीत। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी, महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक गांधी सभागार, पीलीभीत में सम्पन्न हुई। बैठक में अबतक जनपद में विद्युत विभाग व पंचायतीराज विभाग द्वारा बनाये गये शौचालयों के कार्यों की सराहना की गई। बैठक में विधायक बरखेड़ा किशनलाल व विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान ने अपने अपने क्षेत्रों में विद्युत के अधूरे कार्यो से अवगत कराया गया। वहीं सदर विधायक संजय सिंह गंगवार व बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा ने इस बार भी मेनका के खिलाफ कार्यक्रम में शामिल नही होकर अपना विरोध ज़ाहिर किया है।

केंद्रीय मंत्री ने दिए आदेश
केंद्रीय मंत्री ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को अधूरे कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये, बिलसण्डा ग्राम के जमुनिया तालु ईटगांव व सुकारिया ब्लाक मरौरी में विद्युत लाइन का कार्य पूर्ण न होने पर तत्काल कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जनपद की सड़क निर्माण व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुये अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 के कार्यो पर अंसतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि जो भी सड़के निर्माणाधीन है, उनको तेजी से कार्य कराते हुये पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये और जिन सड़कों के निर्माण हेतु बजट आंवटित नहीं हो पाया है। उस सम्बंध में अवगत कराया जाये जिससे स्वीकृति दिलाई जा सके, बैठक में नेशनल हाईवे द्वारा निर्माणधीन पीलीभीत-सितारगंज मार्ग अभी तक पूरा न होने पर नाराजगी जताते हुए मार्च तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

खाली भूमि पर लगाए वृक्ष
बैठक में केंद्रीय मंत्री द्वारा शारदा पार हजारा क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर कब्जेदारों से निवेदन करने पश्चात लोगों द्वारा खाली की गई भूमि में फलदार वृक्ष लगवाकर लोगों के ही संरक्षण में देने के निर्देश डीएफओ को दिये।

जिलाधिकारी को दिए निर्देश
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुये कहा कि रेलवे के मुख्य अधिकारी से वार्ता कर मालगोदाम के लिए बरखेड़ा नहीं बनाकर उसे मोमीनगंज गांव में स्थापित किया जाये जिससे यातायात व्यवस्था में असुविधा न उत्पन्न होने पाये। इसके अलावा उन्होंने आसाम चौराहे पर ओवरब्रिज व दूर दराज में क्षेत्रों में कार्य करने वाले दिव्यांजनों द्वारा मोटर साईकिल की मांग पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, उज्जवल योजना, सौभाग्य योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण वितरित किये और साथ ही साथ सभी लाभार्थियों को अपने हाथों सूक्ष्म खानपान व फल वितरित किये।

यह रहे मौजूद
बैठक में विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, विधायक किशन लाल राजपूत, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी राजीव वनकटा, अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो