पीलीभीत

स्कूल में बच्ची से पढ़ाने के स्थान पर कराया जा रहा ये काम

पीलीभीत में सर्व शिक्षा अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

पीलीभीतMar 16, 2019 / 12:06 pm

suchita mishra

school

पीलीभीत। देश में सर्व शिक्षा अभियान चल रहा है। जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। स्कूल में तैनात शिक्षक इस अभियान में सेंध लगाने से जरा भी नहीं चूक रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के स्थान पर उनसे झाडू लगवाई जा रही है।
जांच के बाद कार्रवाई कराएंगे बीएसए
पीलीभीत के बाग गुलशेर खां के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक मासूम अपने ही विद्यालय में झाड़ू लगाती नजर आ रही है। सवाल उठाया गया है कि क्या मासूम के भविष्य से इस तरह का खेल उचित है? इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत देवेन्द्र स्वरूप का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Must Read – लोकसभा चुनाव: 25 सालों बाद धुर विरोधी होंगे एक मंच पर, दिलचस्प होगा नजारा जब मायावती करेंगी मुलायम सिंह को जिताने की अपील!

Read it – होली 2019: पहली बार पाकिस्तान में मनाई गई थी होली, आज भी नौ दिनों तक होता है उत्सव, पढ़िए हिंदुओं के बड़े त्योहार की अनकही कहानी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.