महिला ने अफसरों को बताया कि रोज-रोज की घटना से वह तंग आ गई है। बताया कि पति से शिकायत करने पर उल्टा उसे पीटा जाता है। जेठ गलत काम करने के लिए कहता है। कई बार जेठ ने दुष्कर्म की कोशिश भी की। इसकी शिकायत पर पति ने उसे तलाक देने की धमकी दी। इसके बाद उसे मरने का खयाल आया तो उसे पति और जेठ ने घर से पीटकर भगा दिया। इसके बाद उसने भीख मांगकर अपना गुजारा किया और किसी तरह अपने मायके पहुंची।
जहानाबाद तहसील दिवस में जन सुनवाई के दौरान जब महिला ने अपनी आपबीती अफसरों को बतानी शुरू की तो हर कोई सन्न रह गया। इस दौरान महिला फफक-फफककर रोने लगी। अफसरों ने तुरंत पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए। इसके बाद महिला की तहरीर पर पति, सांस और जेठ पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज और छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।