पीलीभीत

PM Kisan Samman Nidhi पाने के लिये अब देना होगा घोषणा पत्र, गड़बड़ी होने पर होगी वसूली

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ प्राप्त करने के लिये अब किसानों को घोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा।

पीलीभीतJun 24, 2019 / 01:37 pm

धीरेंद्र यादव

पीलीभीत। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ प्राप्त करने के लिये अब किसानों को घोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो उनसे भू राजस्व बकाये की तरह धनराशि की वसूली की जाएगी। इतना ही नहीं गड़बड़ी करने वाले संबंधित लेखपाल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – नाबालिगों ने पांच साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, दो समुदाय का मामला होने से गांव में तनाव

इसलिए जारी हुये निर्देश
Kisan Samman Nidhi Yojana में फर्जीवाड़े की रोकथाम को लेकर शासन ने ये निर्देश जारी किए हैं।इस योजना का लाभ उठाने के लिये अब किसानों को घोषणा पत्र देना होगा। दो प्रतियों में आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की दो प्रतियों में फोटो कॉपी, खतौनी की दो प्रतियों में फोटो कॉपी, घोषणा पत्र दो प्रतियों में और मोबाइल नंबर संबंधित लेखपाल को उपलब्ध कराना होगा। यदि लेखपाल से संपर्क नहीं हो पा रहा है तो किसान स्वयं तहसीलों से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – आतंक का पर्याय है शमसू, चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, छह साल बाद हरियाणा में मिला


घोषणा पत्र में ये है अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में किसानों द्वारा दिए जाने वाले घोषणा पत्र में भूतपूर्व अथवा वर्तमान संवैधानिक पद, वर्तमान और पूर्व राज्य मंत्री, सदस्य लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद, महानगर पालिका के मेयर अथवा वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य सूचनाएं भरना अनिवार्य होगा। सूचनाओं के भरने में त्रुटियां पाए जाने पर संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और लाभ लेने वालों से भू राजस्व बकाये की तरह वसूली की जाएगी।
ये भी पढ़ें – जिला पंचायत सदस्य का अपहरण करने के प्रयास के आरोप में, जिला पंचायत अध्यक्ष के दो रिश्तेदार हुये गिरफ्तार
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.