script

गोल्डन ईगल नहीं यहां मिला गोल्डन आऊल

locationपीलीभीतPublished: Jan 20, 2019 02:41:08 pm

Submitted by:

suchita mishra

दुर्लभ लुप्तप्रार्य सुनहरा उल्लू पकड़ा
आरक्षित वनक्षेत्र में वन विभाग ने छोड़ा उल्लू

owl

owl

पीलीभीत। लुप्तप्राय प्रजाति का एक उल्लू पीलीभीत सामाजिक वन प्रभाग के बीसलपुर रेंज में पकड़ा गया। उल्लू को वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा है। पकड़े गए उल्लू को वन विभाग जंगल में छोड़ने की बात को कह रहा है।

ऐसे पकड़ा गया उल्लू
जिले के सामाजिक वन प्रभाग के अंतर्गत बीसलपुर रेंज के गांव गजरौला में एक लुप्तप्राय उल्लू पकड़ में आया। गांव में उल्लू को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी तो विभाग की टीम रेसक्यू को पहुंच गई। टीम ने उल्लू को पिंजड़े में कैद कर लिया। इसके बाद उल्लू को आरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। उल्लू को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रभागीय निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि पकड़ा गया उल्लू विलुप्त प्रजाति का है और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जिससे की उसका कुनबा कड़ सके। लुप्तप्राय उल्लू एक दुलर्भ प्रजाति का है जो कि घने जंगलों में पाया जाता है और रास्ता भटककर आबादी में आ गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो