script

इस जिले में फूटा कोरोना बम तो एसपी ने शायरी लिख बढ़ाया जनता का हौसला

locationपीलीभीतPublished: May 19, 2020 12:20:05 pm

Submitted by:

jitendra verma

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिला ही सबसे पहले कोरोना फ्री हुआ था। यहां के अफसरों की कड़ी मेहनत की वजह से जिले ने कोरोना को हरा दिया था और सरकार से भी जनपद के अफसरों को तारीफ मिली थी

इस जिले में फूटा कोरोना बम तो एसपी ने शायरी लिख बढ़ाया जनता का हौसला

इस जिले में फूटा कोरोना बम तो एसपी ने शायरी लिख बढ़ाया जनता का हौसला

पीलीभीत। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को 10 नए केस आने के बाद अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है। इन सबके के बीच जिले के एसपी अभिषेक दीक्षित ने ट्वीटर पर शायरी पोस्ट कर जनता का हौसला बढ़ाया है। एसपी ने ट्वीट किया कि पीलीभीत में पुनः पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। मैं अब भी यही कहूँगा
“जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,
फिर देखना फ़िज़ूल है कद आसमान का”

इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि व्यथित ना हों।प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें और सावधानी बरतें।
सबसे पहले कोरोना फ्री हुआ था जिला

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिला ही सबसे पहले कोरोना फ्री हुआ था। यहां के अफसरों की कड़ी मेहनत की वजह से जिले ने कोरोना को हरा दिया था और सरकार से भी जनपद के अफसरों को तारीफ मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों की वजह से जनपद में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है और अब जिले में कोरोना के 20 एक्टिव केस हो गए हैं। ऐसे में जिले के एसपी ने अपनी शायरी के माध्यम से लोगों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है और उन्हें परेशान न होने की अपील की है।
कोई भूखा न रहने पाए अभियान को मिली तारीफ
लॉक दौरान एसपी पीलीभीत द्वारा जरूरतमंद लोगों और बेसहारा पशुओं के लिए कोई भूखा न सोए अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान की भी सरहाना की गई है इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को धुप से बचाने की पहल भी एसपी पीलीभीत ने की है और चेकिंग प्वाइंट पर बूथ बनाए हैं जिसमे पुलिसकर्मी धूप से बच सकते हैं इसके साथ ही इसमें पानी की भी व्यवस्था की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो