scriptडीसीडीएफ के संचालक मंडल को दिलाई गयी शपथ | Sworn oath to board of DCDF | Patrika News
पीलीभीत

डीसीडीएफ के संचालक मंडल को दिलाई गयी शपथ

पहली बैठक में स्थायी कार्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित।
 

पीलीभीतMay 10, 2018 / 03:34 pm

अमित शर्मा

Cooperative Federation
पीलीभीत। जिला सहकारी विकास संघ के संचालक मंडल की पहली बैठक आज राम जानकी धर्मशाला में हुई। पहली बैठक में नवनिर्वाचित संचालक मंडल को सचिव/अपर जिला सहकारी अधिकारी ने शपथ ग्रहण कराई।


नए भवन की स्थापना का प्रस्ताव पारित
स्थानीय रामजानकी धर्मशाला में जिला सहकारी विकास संघ की पहली बैठक सभापति राजेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में हुई। सबसे पहले नवनिर्वाचित सदस्यों को सचिव/अपर जिला सहकारी अधिकारी हरेंद्र सिंह पांगती ने प्रमाणपत्र वितरित किये। इसके बाद सभी सदस्यों को सामूहिक शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा कि नया संचालक मंडल नया इतिहास बनायेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की जहां आवश्यकता पड़ेगी शासन से हर स्तर पर सहायता दिलाई जाएगी।
बैठक में सर्वप्रथम सभापति राजेंद्र कश्यप ने कहा कि चुनाव से पूर्व भले ही मतभेद रहे हों लेकिन चुनाव के बाद संचालक मंडल के साथ मिलकर हम संस्था की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बैठक में संचालक अमिताभ अग्निहोत्री ने प्रस्ताव रखा कि जिला सहकारी विकास संघ का स्थायी कार्यालय स्थापित किया जाए। अब किराये के भवन में कार्यालय न रखा जाए। इसके लिए सहकारी शीतगृह अथवा अन्य कोई स्थान जो सहजता से उपलब्ध हो जाए, वहां स्थापित किया जाए। इस पर पूरे संचालक मंडल ने अपनी सहमति प्रदान की।
ये रहे उपस्थित

बैठक में विशेष रूप से जिले के प्रमुख सहकारी नेता रमेश सिंह, क्रय विक्रय समिति के सभापति संजीव प्रताप सिंह के अतिरिक्त उपसभापति अमिताभ त्रिपाठी, अमिताभ अग्निहोत्री, धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट, श्रीमती हीराकली गंगवार, शालिनी शंखधार, दिनेश शर्मा , रचना शर्मा, तिलकराम, धीरज शुक्ला, अश्विनी शर्मा उपस्थित रहे। सभापति ने सभी सदस्यों का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। सचिव/अपर जिला सहकारी अधिकारी हरेंद्र सिंह पांगती ने बैठक का संचालन करते हुए जिला सहकारी विकास संघ के कार्यकलापों की जानकारी दी। सदस्यों ने एक राय से संघ का व्यवसाय बढाने का आग्रह किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो