scriptवायरल फोटो-तेंदुए के बाद अब हाइवे पर आया बाघ | tiger crossing road in mala range of PTR | Patrika News

वायरल फोटो-तेंदुए के बाद अब हाइवे पर आया बाघ

locationपीलीभीतPublished: Dec 24, 2018 10:28:35 am

Submitted by:

suchita mishra

पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर आया बाघ
क्षेत्र में बाघ व तेंदुए की है दस्तक
अक्सर सड़कों पर निकलकर घूमते है जंगली जानवर

Tiger

Tiger

पीलीभीत। आपको अगर बाघ या तेंदुए के दर्शन करने है तो आप बस पीलीभीत चले आये। यहां बाघ, तेंदुए सहित खतरनाक़ जंगली जानवर घने जंगलों में नहीं बल्कि आपको रिहायशी इलाकों में भी देखने को मिलेंगे। यहां के जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों के लिए तो यह आतंक बने हुए है ही अब तो यह हाइवे पर भी आपको घूमते नज़र आ जायेंगे। ऐसा ही एक नज़ारा हम आपको दिखा रहे है। यहां पीलीभीत-माघोटांडा मार्ग पर एक बाघ जंगल से बाहर निकलकर आ गया। यहां से गुज़र रहे राहगीर बाघ देखकर घबरा गए और अपने वाहन रोककर खड़े हो गए। बाघ अपनी शान में था और वो बिना किसी डर के आराम से सड़क पार करके जंगल के दूसरी ओर चला गया।

सिद्वबाबा मंदिर के पास आया बाघ
पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर टाइगर रिजर्व की माला वन रेंज में सिद्वबाबा का मंदिर है। माला नदी के किनारे बना यह प्राचीन मंदिर बाघ का प्रवास गृह है और यहां बाघ खुलेआम अपने वातावरण में घूमते है और अक्सर राहगीरों को इस मार्ग पर बाघ के दर्शन होना अब आम बात हो गई है। आज सुबह ही यहां अचानक जंगल से बाहर एक बाघ निकल आया और उसने बडे़ आराम से सड़क पार की और जंगल के दूसरी ओर चला गया। यहां से निकलने वाले कुछ राहगीरों ने इस बाघ की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वासरल कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो