scriptशारदा सागर डैम में मिला बाघ का शव | Tiger's Dead body found in Sharda Sagar Dam | Patrika News

शारदा सागर डैम में मिला बाघ का शव

locationपीलीभीतPublished: Mar 29, 2018 03:05:37 pm

शव को देखकर अंदाजा लगायाजा रहा है कि वो करीब 7-8 दिन पुराना है, शव बुरी तरह से सड़ चुका है।

Tiger Reserve
पीलीभीत। टाइगर रिजर्व के शारदा सागर डैम में एक बाघ का शव तैरता मिला है। इस माह यह दूसरी घटना है जब किसी बाघ का शव मिला हो। हाल ही में एक मेल तेन्दुए का शव शारदा नदी के किनारे मिला था तो अब एक बार फिर एक और मेल बाघ का शव मिला है। शव को देखकर अंदाजा लगायाजा रहा है कि वो करीब 7-8 दिन पुराना है। शव बुरी तरह से सड़ चुका है। बमुश्किल सूचना पर वन विभाग ने एसएसबी की मदद से शव को निकाला है। फिलहाल इस बाघ की मौत का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें

Mahavir Jayanti 2018- यहां के जैन

मंदिर में है चमत्कारी कुआं, जल पीते ही गंभीर बीमारियां भी हो जाती हैं छूमंतर

उत्तराखंड से बह कर आया शव

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच से बहने वाली शारदा नदी में डैम के किनारे ग्रामीणों ने एक जानवर के शव को तैरते देखा, जब शव डैम के किनारे आया तो वो एक बाघ शव निकला। जिसके बाद ग्रामीणों ने पास में ही तैनात एसएसबी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एसएसबी ने वन विभाग को बुलाया और शव को शारदा नदी से बाहर निकाला। शव को देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि शव करीब 7-8 दिन पुराना है और करीब चार साल की उम्र के मेल बाघ का है। शव को वन विभाग ने पंचनामा भरकर आईवीआरआई बरेली पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, वहीं इस बाघ की हत्या या स्वाभाविक मौत के बिन्दुओं पर अब वन विभाग जांच कर रहा है। यह भी माना जा रहा है कि यह शव शारदा नदी में उत्तराखण्ड से बहकर आया हो।

ट्रेंडिंग वीडियो