scriptछेड़खानी से परेशान महिला की थाने में नहीं हो रही सुनवाई…’बार-बार परेशान मत करो’ कहकर कोतवाल ने भगाया | up police denied to file complaint of woman suffering from molestation | Patrika News

छेड़खानी से परेशान महिला की थाने में नहीं हो रही सुनवाई…’बार-बार परेशान मत करो’ कहकर कोतवाल ने भगाया

locationपीलीभीतPublished: Aug 01, 2019 12:00:07 pm

Submitted by:

suchita mishra

थाना पूरनपुर का है मामला। महिला ने अधिकारी से भी की शिकायत, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई।
 

woman

woman

पीलीभीत। थाना कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला छेड़छाड़ की शिकायत को लेकर कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है। लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। महिला का कहना है कि पूरनपुर कोतवाली के कोतवाल के के तिवारी कहते हैं, बार बार हमें परेशान मत करो। महिला इस मामले की पुलिस अधिकारियों से भी शिकायत कर चुकी है लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ये बोली पीड़िता
पीड़ित महिला का कहना है कि वो पूरनपुर रमणपुरी मोहल्ले की रहने वाली है। वो जब अपने बच्चों को स्कूल लेने के लिए जाती है तो रास्ते में उसे रोजाना तीन लोग छेड़खानी करते हैं। तीनों लोग उसके मोहल्ले के ही रहने वाले है। उनके नाम विक्की, अरविंद और हरदीप है। पुलिस का कहना है कि वो अपनी शिकायत लेकर पूरनपुर थाने गई तो उससे कहा गया कि बार बार परेशान मत करो। इसके बाद महिला शिकायत लेकर अधिकारी के पास भी गई, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो